
- किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था ? (रेगुलेटिंग एक्ट , 1773)
- किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया ? ( भारत सरकार अधिनियम 1935 )
- केंद्र में कौन-सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया ? ( 1919 एक्ट )
- भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन किस योजन के अंतर्गत अत है ? ( भारत सरकार अधिनियम , 1935 )
- एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान निर्माण करने प्रस्ताव किया गया था-(भारत सरकार अधिनियम , 1935 द्वारा )
- भारत में उपनिवेशी शासन के सन्दर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था-( जहाँ तक अदालतों की दाण्डिक अधिकारिता का सम्बन्ध था, भारतीय तथा तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना। 1883 में लार्ड रिपन ने एक विधेयक का प्रस्ताव किया जिसे इल्बर्ट बिल कहा गया। )
- कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था ? ( 10 लाख व्यक्ति )
- भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में , प्रांतों से संविधान सभा के सदस्य -( प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे )
- भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?(2 वर्ष 11 माह 18 दिन )
- संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारम्भ हुआ था ? ( संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन 17 नवम्बर , 1949 से प्रारम्भ हुआ और 26 नवम्बर , 1949 चला )
- भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था -(26 नवम्बर 1949 )
- भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 किसके द्वारा ' अधिनियमित ' किया गया था ? ( संविधान सभा द्वारा )
- बी आर अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-( 1946 में संपन्न संविधान सभा के प्ररंभिअक चुनाव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अविभाजित भारत के बंगाल प्रान्त पूर्वी भाग से निर्वाचित हुए थे। यह क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने के कारण डॉ अम्बेडकर भारतीय गणराज्य के बंबई प्रेसिडेंडी के पूना संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव निर्वाचित होकर भारतीय संविधान सभा सम्मिलित हुए।)
- संविधान सभा वयस्क मताधिकार 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी-( मौलाना अबुल कलाम आजाद ने )
- भारत की न्यायिक पुनरीक्षण <Judicial Review > संकल्पना किस देश के संविधान से ली गयी है-( संयुक्त राज्य अमेरिका )
- भारत की संघात्मक व्यवस्था किस देश से ली गई है-( कनाडा )
- भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से इस बात में भिन्न है कि भारत में-(न्यायिक पुनर्विलोकन की प्रणाली है )
- भारत के संविधान सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है ? ( ऑस्ट्रेलिया की )
- भारतीय संविधान में 'राज्य के नीति निदेशक तत्वों ' की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है ? ( आयरलैंड से )
- भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है ? ( रूस < पूर्व सोवियत संघ > के संविधान से )
- भारतीय संविधान में मूल अधिकारों का विचार लिया गया है -( अमेरिका के संविधान से )
- भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद है-( भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद है तथा आज इनकी संख्या लगभग 450 पहुँच गई है,परन्तु यह सभी मूल अनुच्छेदों के साथ उपखण्ड के रूप में जुड़े हुए है ; जबकि मूल संविधान में केवल 395 अनुच्छेद है है )
- भारतीय संविधान में शामिल है -( 395 अनुच्छेद, 22 भाग, 12 सूचियां )
- नागरिकता से सम्बंधित प्रावधान संविधान के किस भाग में है ? (भाग 2 में )
- हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है ? ( भाग 9 में ) अब इसके आगे अगले भाग में इस पोस्ट या साइट सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सुझाव या शिकायत के लिए हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें धन्यवाद
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Post a Comment