ncert class-4 notes in hindi-4

  hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 4) (लोकतांत्रिक सरकार के मुख्य तत्वNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।

अध्याय 4
  • दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश है जहां कई प्रजातियों के लोग रहते हैं श्वेत अश्वेतऔर जिनकी त्वचा का रंग सांवला है जैसे भारतीय l
  • अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस और उनके जाने-माने नेता नेल्सन मंडेला ने रंगभेद के खिलाफ बहुत लंबे समय तक संघर्ष किया l
  • अंततः 1994 में उन्हें सफलता मिली और दक्षिण अफ्रीका एक लोकतांत्रिक देश बना l
लोकतांत्रिक सरकार के मुख्य तत्व-
1.भागीदारी-
  • लोकतंत्र में लोग चुनाव में वोट देकर वे अपने प्रतिनिधि सुनते हैं यह प्रतिनिधि लोगों की तरफ से निर्णय लेते हैं l
  • सभी सरकारों को एक निश्चित समय के लिए चुना जाता है l
  • भारत में यह अवधि 5 वर्ष की है l एक बार चुने जाने के बाद सरकार 5 वर्ष तक सत्ता में रहती है l
2. भागीदारी के अन्य तरीके-
  • लोग सरकारी कार्यों में रूचि लेकर और उसकी आलोचना करके भी अपनी भागीदारी निभाते हैं l
  • जैसे-अगस्त 2005 में जब एक खास सरकार ने बिजली का किराया बढ़ा दियाथा तो लोगों नेअपना विरोध बहुत ही तीखे रूप में व्यक्त किया l बाद में सरकार को अपना निर्णय बदलना पड़ा बिजली के बढ़ाए गए दामों को हटाना पड़ा क्योंकि सरकार आम जनता के प्रति जिम्मेदार है l
  • ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा लोग अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं और सरकार को यह समझा सकते हैं कि उसे क्या कार्यवाही करनी चाहिए l
  • इन तरीकों में धरने जुलूस हड़ताल हस्ताक्षर अभियान आदि शामिल है l
  • अखबार पत्रिकाएं एवं टेलीविजन भी जनता से जुड़े मुद्दों और सरकार की जिम्मेदारियों पर चर्चा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l
  • दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यकों महिलाओं एवं अन्य लोगों की भागीदारी अक्सर इन आंदोलनों के जरिए ही हो पाती है l
  • अक्सर देश के लोग सजग है और इस बारे में रुचि लेते हैं कि देश कैसा चलाया जाता है तो उस देश की सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप और भी मजबूत होता है l
3. विवादों का समाधान-
  • विवादों या समस्याओं के समाधान के लिए कई बार हिंसा का प्रयोग किया जाता है l ऐसा इसलिए होता है कि एक समूह यह मान लेता है कि दूसरे समूह को विरोध करने से रोकने के लिए बल का इस्तेमाल करना उचित है l
  • विवाद तब उभरता है जब विभिन्न संस्कृतियों धर्मों क्षेत्रों और आर्थिक पृष्ठभूमियों के लोग एक दूसरे के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते l
  • पुलिस की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होती है कि आपस में टकराव की स्थिति ना पैदा हो हिंसा ना भड़के l
  • कुछ नदियां एक से अधिक राज्यों से होकर बहती है l जिन राज्यों से नदी बहती हैउनके बीच में नदी के पानी का बंटवारा विवाद का कारण बन जाता है l
  • कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी का विवाद l
  • कर्नाटक के कृष्णा राजा सागर बांध से भरा हुआ पानीसे बेंगलुरु शहर की जरूरतें पूरी होती है l
  • तमिलनाडु के मैटूर बांध में भरे हुए इसी नदी के पानी से राज्य के डेल्टा क्षेत्र में सिंचाई होती है l
  • कर्नाटक का कृष्णा राजा सागर बांध कावेरी नदी के ऊपरी छोर पर और तमिलनाडु का मोटूर बांध नदी के निचले चोट पर l
  • मैटूर बांध में पानी तभी भरा जा सकता है जब कृष्णा राजा सागर बांध से पानी छोड़ा जाए l
4. समानता एवं न्याय-
  • न्याय एवं समानता एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता l
  • अस्पृश्यता यानी छुआछूत की प्रथा पर अब कानून द्वारा रोक लगा दी गई है l
  • न्याय तभी प्राप्त हो सकता है जब लोगों के साथ बराबरी का व्यवहार हो l
  • सरकार ने कुछ विशेष प्रावधान किए जिससे लड़कियां अपने साथ होने वाले अन्याय से छुटकारा पा सकेंगे l
  • जैसे-सरकारी स्कूल और कॉलेजों में लड़कियों की फीस खत्म या कम करने का प्रावधान किया गया है l
विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -

कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 

कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();