ncert class-6 notes in hindi-3

   hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 3) (सरकार क्या हैNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।


अध्याय 3
सरकार क्या है?

  • हर एक देश को विभिन्न निर्णय लेने एवं काम करने के लिए सरकार की जरूरत होती है l यह निर्णय कई विषयों से संबंधित हो सकते हैं-लड़के और स्कूल कहां बनाया जाए,बहुत ज्यादा महंगाई हो जाने परकिसी चीज केदाम कैसे घटाए जाएं अथवा बिजली की आपूर्ति को कैसे बढ़ाया जाए आदि l
  • सरकार का काम देश की सीमाओं की सुरक्षा करना और दूसरे देशों से शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखना भी है l
  • उसकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि देश के सभी नागरिकों को पर्याप्त भोजन और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें l
  • सुनामी या भूकंप जैसी प्राकृतिक विपदा के समय पीड़ितों की सहायता करना l कहीं कोई विवाद होता है या कोई अपराध करता है तो लोग न्यायालय जाते हैं न्यायालय भी सरकार का अंग है l
सरकार के स्तर-
  • सरकार अलग-अलग स्तरों पर काम करती है-स्थानीय स्तर पर राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर l
स्थानीय स्तर पर- गांव शहर या मोहल्ले से है l
राज्य स्तर पर-राज्य स्तर का मतलब है जो पूरे राज्य को ध्यान में रखें जैसे हरियाणा या असम की सरकार पूरे राज्य में काम करती है l
राष्ट्रीय स्तर पर-राष्ट्रीय स्तर की सरकार का संबंध पूरे देश से होता है l

सरकारी एवं कानून 
  • सरकार कानून बनाती है और देश में रहने वाले सभी लोगों को वह कानून मानने होते हैं l केवल यही वह तरीका है जिससे सरकार काम कर सकती है l
सरकार के प्रकार-

1. लोकतंत्र-
  • लोकतंत्र में तो लोग ही सरकार को यह शक्ति देते हैं l लोग ऐसा चुनाव के माध्यम से करते हैं l
  • लोकतंत्र में सरकार को अपने निर्णयो एवं उठाए गए कदमों का आधार बताना है और सफाई देनी होती है l
राजतंत्र-
  • एक दूसरी तरह की सरकार होती है जिसे राजतंत्र की सरकार कहते हैं l इसमें राजा या रानी के पास निर्णय लेने और सरकार चलाने की शक्ति होती है l
  • राजतंत्र में राजा रानी को अपने निर्णय के आधार नहीं बताने पड़ते और ना ही अपने निर्णय की सफाई देनी पड़ती है l
भारत में लोकतांत्रिक सरकार-
  • भारत एक लोकतंत्र है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को पाने के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी है l
  • लोकतंत्र की मुख्य बात यह है कि लोगों के पास अपने नेता को चुनने की शक्ति होती है l इसलिए एक अर्थ में लोकतंत्र लोगों का ही शासन होता है l
  • लोकतंत्र में मूलभूत विचार किया है कि लोग नियमों को बनाने में भागीदार बनकर खुद ही शासन करें l
  • आज के समय में लोकतांत्रिक सरकार को प्रायः प्रतिनिधि लोकतंत्र कहते हैं l
  • प्रतिनिधि लोकतंत्र में लोग सीधे भाग नहीं लेते हैं, बल्कि चुनाव की प्रक्रिया के द्वारा अपने प्रतिनिधि को चलते हैं l
  • यह प्रतिनिधि मिलकर सारी जनता के लिए निर्णय लेते हैं l
  • एक समय ऐसा था जब लोकतांत्रिक सरकारें और तो और गरीबों को चुनाव में भाग नहीं लेने देते थे l
  • शुरुआती दौर में सरकारें पढ़े-लिखे पुरुषों को ही वोट देने देती थी l
  • गांधीजी समेत कई नेताओं ने इस अन्याय पूर्ण व्यवहार का विरोध किया l
  • 1931 में गांधी जी ने यंग इंडिया पत्रिका में इसका विरोध किया था "मैं यह विचार सहन नहीं कर सकता कि जिस आदमी के पास संपत्ति है वह वोट दे सकता है,लेकिन वह आदमी जिसके पास चरित्र है पर संपत्ति या शिक्षा नहीं, वह वोट नहीं दे सकता या जो दिन भर अपना पसीना बहा कर ईमानदारी से काम करता है वह वोट नहीं दे सकता क्योंकि उसने गरीब आदमी होने का गुनाह किया है l"
संसार के परिप्रेक्ष्य-
  • यूरोप और अमेरिका में महिलाओं और गरीबों को सरकार के कार्यों में भागीदारी के लिए संघर्ष करना पड़ा l
  • महिलाओं द्वारा मताधिकार के लिए किए गए संघर्ष ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान और मजबूती पकड़ी l
  • इस आंदोलन को महिला मताधिकार आंदोलन कहते हैं और अंग्रेजी में इसे सफरेज मूवमेंट कहते हैं l
  • अमेरिका में औरतों को वोट देने का अधिकार 1920 में मेला l
  • जबकि इंग्लैंड की औरतों को यह अधिकार 1928 में मिला l
विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -

कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 

कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();