ncert class-6 civics notes in hindi-8

  hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 8) (ग्रामीण क्षेत्र में आजीविकाNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।


अध्याय 8
ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका-
1.हमारे देश के ग्रामीण परिवारों में से करीब 40% खेतिहर मजदूर हैं-
  • कुछ के पास जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े हैं बाकी भूमिहीन है l
2. भारत में प्रत्येक 5 ग्रामीण परिवारों में से लगभग 2 परिवार खेतिहर मजदूर के हैं l
  • ऐसे सभी परिवार अपनी कमाई के लिए दूसरों के खेतों पर निर्भर रहते हैं l इनमें से कई भूमिहीन है और कईयों के पास जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े हैं l
3. कई बड़े किसानों ने अन्य काम धंधे भी शुरू कर दिए हैं जैसे दुकान चलाना, ब्याज पर पैसा देना, छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चलाना इत्यादि l
  • भारत के 80% किसानों की यही हालत है केवल 20% किसान बड़े किसानों की श्रेणी में आते हैं l
4. मध्य भारत के कुछ गांव में खेती और जंगल की उपज दोनों ही आजीविका के महत्वपूर्ण साधन है l
  • महुआ बीनने ,तेंदू के पत्ते इकट्ठा करने, शहद निकालने और इन्हें व्यापारियों को बेचने जैसे काम अतिरिक्त आय में मदद करते हैं l
  • सहकारी समिति क्यों दूध बेचना भी कई लोगों के लिए आजीविका कमाने का मुख्य साधन है l
5. समुद्र तटीय इलाकों में हम देखते हैं कि पूरे के पूरे गांव मछली पकड़ने में लगे हुए हैं l
6. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं और कुछ अन्य काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं l
  • फसल अच्छी हो इसके लिए यह प्रकृति पर निर्भर है l
नागालैंड की सीढ़ीनुमा खेती-
1. यहां एक गांव है जिसका नाम चिजामी है l यह नागालैंड के फेक जिले में है l
  • इस गांव में रहने वाले लोग चखेजंग समुदाय के हैं वे सीडीनुमा खेती करते हैं l
  • इसका मतलब है कि पहाड़ी की ढलान जमीन को छोटे-छोटे सपाट टुकड़ों में बांटा जाता है l

2. चिजामी के लोगों के पास अपने अपने खेत हैं, लेकिन वह इकट्ठे होकर एक दूसरे के खेतों में भी काम करते हैं l
  • वे 6 से 8 लोगों का एक समूह बनाते हैं और इकट्ठे मिलकर पहाड़ के एक हिस्से पर घास पतवार साफ करते हैं l
विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -

कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 

कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();