ncert class-6 civics notes in hindi-5

  hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 5) (पंचायती राजNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।

अध्याय 5
ग्राम सभा-
1. ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है l
  • उसमें सिर्फ एक गांव हो या एक से ज्यादा l जैसे कई राज्यों में हर गांव की ग्राम सभा की बैठक अलग होती है l कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो जिसे वोट देने का अधिकार प्राप्त हो और जिसका नाम मतदाता सूची में हो वह ग्राम सभा का सदस्य होता है l
2. 1 ग्राम पंचायत कई वाल्डों( छोटे क्षेत्रों) में बटी हुई होती है l प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनता है जो वार्ड पंच के नाम से जाना जाता है l
  • पंचायत क्षेत्र के लोग मिलकर सरपंच को चुनते हैं जो पंचायत का मुखिया होता है l
  • वार्ड पंच और सरपंच मिलकर ग्राम पंचायत का गठन 5 साल के लिए करते हैं l
3. ग्राम पंचायत का एक सचिव होता है जो ग्राम सभा का भी सही होता है l
  • सचिव का काम ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक बुलाना और जो भी चर्चा एवं निर्णय हुए हो उनका रिकॉर्ड रखना l
4. ग्राम पंचायत पूरे गांव के हित में निष्पक्ष रूप से काम कर सके इसमें ग्रामसभा की महत्वपूर्ण भूमिका है l
  • ग्राम सभा पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोक सकती है l साथ ही पैसों का दुरुपयोग एवं कोई गलत काम ना हो इसकी निगरानी भी करती है l
  • इस तरह से ग्रामसभा चुने हुए प्रतिनिधियों पर नजर रखने और लोगों के प्रति उन्हें जिम्मेदार एवं जवाबदेह बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l
ग्राम पंचायत-
1. ग्राम पंचायत का मुख्य काम उसके क्षेत्र में आने वाले गांव में विकास कार्यक्रम लागू करवाना होता है l
2. कुछ राज्यों में ग्राम सभाएं काम करवाने के लिए समितियां बनाती है जैसे निर्माण समिति l
  • इन समितियों में कुछ सदस्य ग्राम सभा के होते हैं और कुछ पंचायत के l
  • यह दोनों लोग मिलकर गांव के विकास के लिए काम करते हैं l
ग्राम पंचायतों के काम-
1. सड़कों नालियों स्कूलों भवनों पानी के स्रोत और अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवनों का निर्माण और रखरखाव l
2. स्थानी कर लगाना और इकट्ठा करना l
3. गांव के लोगों को रोजगार देने संबंधी सरकारी योजनाएं लागू करना l
ग्राम पंचायत की आमदनी के स्रोत-
  1. घरों एवं बाजारों पर लगाए जाने वाले कर मिलने वाली राशि l
  2. विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि जो जनपद एवं जिला पंचायत द्वारा आती है l
  3. समुदाय के काम के लिए मिलने वाले दान l
पंचायत के तीन स्तर-
1. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत लोकतांत्रिक सरकार का पहला स्तर है l
  • ग्राम पंचायत ग्राम सभा के प्रति जवाबदेह होती है l
2. ग्राम पंचायत के बाद दूसरा स्तर विकासखंड का होता है l
  • इसे जनपद पंचायत या पंचायत समिति कहते हैं l
  • एक पंचायत समिति में कई ग्राम पंचायत  होती है l
3. पंचायत समिति के ऊपर जिला पंचायत या जिला परिषद होती है यह तीसरा स्तर होता है l
  • जिला परिषद 1 जिले के स्तर पर विकास की योजनाएं बनाती है l
  • पंचायत समिति की मदद से जिला परिषद सभी पंचायतों में आवंटित राशि के वितरण की व्यवस्था करती है l
विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -

कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 

कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();