ncert class-6 civics notes in hindi-6

  hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 6) (गांव का प्रकाशनNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।


अध्याय 6

गांव का प्रकाशन
1. भारत में 600000 से अधिक गांव है l उनकी पानी बिजली सड़क आदि की जरूरत है l
  • इसके अलावा जमीन के दस्तावेजों का रखरखाव करना पड़ता है और आपसी विवादों की भी निपटाने की जरूरत पड़ती है l
  • इन सब की व्यवस्था के लिए गांव का प्रशासनिक ढांचा होता है l
पुलिस थाने का क्षेत्र-
1. हर पुलिस थाने का एक कार्यक्षेत्र होता है जो उसके नियंत्रण में रहता है l लोग क्षेत्र में हुई चोरी दुर्घटना मारपीट झगड़े आदि की रपट उसी थाने में लिखवा सकते हैं l
  • थाने का प्रमुख थानेदार कहलाता है l
राजस्व विभाग-
1. जमीन को नापना और उसका रिकॉर्ड रखना पटवारी का मुख्य काम होता है l
  • अलग-अलग राज्यों में इस को अलग अलग नाम से जाना जाता है पटवारी लेखपाल कर्मचारी ग्रामीण अधिकारी तो कहीं कानूनगो कहते हैं l
  • आमतौर पर पटवारियों के पास खेत नापने के अलग-अलग तरीके होते हैं l कई जगहों पर वह 1 लंबी लोहे की जंजीर का इस्तेमाल करते हैं इसे जरीब कहते हैं l
  • पटवारी किसानों से भूमि कर भी इकट्ठा करता है और सरकार को अपने क्षेत्र में उगने वाली फसलों के बारे में जानकारी देता है l
2. किसानों को अक्सर अपने खेत के नक्शे और रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती है l इसके लिए उनको कुछ शुल्क देना पड़ता है l किसानों को इसकी नकल पाने का अधिकार है l
3. किसान कई बार फसल बदल देते हैं कुछ और उगाने लगते हैं या कोई कहीं कुआं खोद लेता है इन सबका हिसाब रखना सरकार के राजस्व विभाग का काम होता है l
4. भारत में सभी राज्य जिलों में बटे हुए हैं l
  • जिलों को और भी छोटे खंडों में बांट दिया जाता है l जिले के उप खंडों को कई नामों से जाना जाता है जैसे तहसील तालुका इत्यादि l
  • सबसे ऊपर जिलाधिकारी होता है और उसके नीचे तहसीलदार होते हैं l
5. तहसीलदार पटवारी के काम का निरीक्षण करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि रिकॉर्ड सही ढंग से रखे जाएं और राजस्व(विभिन्न तरह के कर) इकट्ठा होता रहे l
  • तहसीलदार विद्यार्थियों को जरूरत पड़ने पर जाति प्रमाण पत्र आदि भी जारी करते हैं l
  • तहसीलदार के दफ्तर में जमीन से जुड़े विवाद के मामले सुने जाते हैं l
नोट-अन्य सार्वजनिक सेवाएं- दुग्ध उत्पादन समिति राशन की दुकान बैंक पुलिस थाना बीज और खाद के लिए कृषक समिति डाकबंगला आंगनबाड़ी बालवाड़ी सरकारी स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल इत्यादि l
एक नया कानून हिंदू अधिनियम धारा 2005- 
1. अभी तक कई राज्यों में हिंदू औरतों को परिवार की जमीन में हिस्सा नहीं मिलता था l पिता की मृत्यु के बाद जमीन बेटों में बांट दी जाती थी l
  • हाल ही में यह कानून बदला गया है l
  • नए कानून के मुताबिक हिंदू परिवारों में बेटे बेटियों और उनकी मां को जमीन में बराबर हिस्सा मिलता है l

विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -

कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 

कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();