ncert class-6 civics notes in hindi-7

 hi friends आप सब कैसे है। आशा करता हु की आप सब अच्छे होंगे। आज हम सब hindi में NCERT Class-6  ( Chapter- 7) (नगर प्रशासनNotes and summary in Hindi me आगे पढ़ेंगे और एक अच्छे से notes तैयार करेंगे जो आने वाले आगामी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हेल्प करेगी।


अध्याय 7
नगर प्रशासन-
1. नगर निगम कोई एक व्यक्ति नहीं है यह एक बहुत बड़ी संस्था होती है l
  • यह सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था कूड़ा इकट्ठा करने पानी की सुविधा उपलब्ध कराने और सड़कों व बाजारों की सफाई का काम करती है l
  • नगर निगम का काम यह सुनिश्चित करना भी है कि शहर में बीमारियां ना फैलें l

  • बड़े शहर में प्रशासन चलाने वाली संस्था को नगर निगम कहते हैं l छोटे कस्बों में इसे नगरपालिका कहते हैं l 
निगम पार्षद एवं प्रशासनिक कर्मचारी-
1. ज्यादातर निगम पार्षद ही यह निर्णय लेते हैं कि अस्पताल या पार्क कहां बनेगा ?
2. शहर को अलग-अलग वार्ड में बांटा जाता है और हर वार्ड से एक पार्षद का चुनाव होता है l

3. कुछ पार्षद मिलकर समितियां बनाते हैं जो विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लेते हैं l
  • जब एक वार्ड के अंदर की समस्या होती है तो वार्ड के लोग पार्षद से संपर्क कर सकते हैं l
4. जहां पार्षदों की समितियां एवं पार्षद विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेने का काम करते हैं वहीं उन्हें लागू करने का काम आयुक्त( कमिश्नर) और प्रशासनिक कर्मचारी करते हैं l
  • आयुक्त और प्रशासनिक कर्मचारियों की सरकार द्वारा नियुक्ति की जाती है जबकि पार्षद निर्वाचित होते हैं l
5. सारे वार्डों के पार्षद मिलते हैं और सब की सम्मिलित राय से एक बजट बनाया जाता है l उसी बजट के अनुसार पैसा खर्च किया जाता है l
  • पार्षद यह प्रयास करते हैं कि उनके वार्ड की विशिष्ट जरूरतें परिषद के सामने रखी जा सके l फिर यह निर्णय प्रशासन कर्मचारियों द्वारा क्रियान्वित किए जाते हैं l
  • शहर में काम को अलग-अलग विभागों में बांट देते हैं l जैसे-जल विभाग,कचरा जमा करने का विभाग,उद्यानों की देखभाल का विभाग,सड़क व्यवस्था का विभाग इत्यादि l
नगर निगम को पैसा कहां से मिलता है?
1. निगम राशि अलग-अलग तरीकों से इकट्ठा करता है l
  • जिन लोगों के पास अपने घर होते हैं उन्हें संपत्ति कर देना होता है और साथ ही पानी एवं अन्य सुविधाओं के लिए भी कर देना होता है l
2. निगम के पास जितना पैसा आता है उसमें संपत्ति कर से केवल 25 से 30% पैसा ही आता है l
3.शिक्षा पर भी कर लगता,होटल पर कर, दुकान पर कर आदि l

विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे- 

इसे भी पढ़ें -

संविधान का निर्माण

प्रस्तावना

भारतीय संविधान के स्रोत एवं विशेषताएं

संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नागरिकता

मौलिक अधिकार

राज्य के नीति निर्देशक तत्व

मौलिक कर्त्तव्य

केन्द्रीय कार्यपालिका

राज्य की कार्यपालिका

राज्य विधानमंडल

भारत में स्थानीय स्वशासन

संघ राज्य क्षेत्र, अनुसूचित तथा जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

इतिहास पढ़ने के लिए नीचेदिए गए लिंक क्लिक करें-

इसे भी पढ़ें -


कक्षा-6 के नागरिक शास्त्र के अन्य अध्याय को यहाँ से पढ़े 


कक्षा -7 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -

कक्षा -6 के इतिहास को पढ़ने के लिए इसे भी देखे -



आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके बिषय में अपनी राय जरूर दे। 

अपना कीमती सुझाव जरूर दे धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubt , Please let me know

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();